चारणों के गाँव – शोभावास

ग्राम शोभावास, तहसील देसूरी जिला पाली में स्थित महिया शाखा का गाँव है जिसका ताम्रपत्र संवत १६०१ फाल्गुन कृष्णा १२ शुक्रवार को महाराणा उदयसिंह द्वारा सीहा जी को दिया गया। ताम्रपत्र की छाया प्रति तथा उसका टेक्स्ट यहाँ दिया जा रहा है। बड़ी इमेज देखने के लिए निम्न इमेज पर क्लिक करें।
ताम्रपत्र (बड़ा देखने के लिए इमेज पर क्लिक करें)
~~प्रेषित: श्री भेरू सिंह जी महिया (ग्राम शोभावास)
अनुवाद: श्री नरेन्द्र जी आढा (ग्राम झांकर)
हेलो सा चारणों मे नानधू शाखा के कितने गांव है सा मेरे वाट्सअप no 9783639662 पर देवे सा
अच्छी जानकारी दी आभार।