चतुर्थ वर्षगांठ – www.charans.org

वि.स. २०७५ आश्विन शुक्ल अष्टमी (६ अक्टोबर २०१९)

दुर्गा अष्टमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। यह नवरात्री एक और कारण से विशिष्ठ है क्योंकि चार वर्ष पूर्व शारदीय नवरात्री में ही माँ भगवती की प्रेरणा से www.charans.org साईट का शुभारम्भ किया गया था। आज इसकी चौथी वर्षगांठ है।

एक छोटा सा पौधा जो चार वर्ष पूर्व शारदीय नवरात्री स्थापना के दिन लगाया गया था, आज आप सभी के सहयोग एवं उत्साहवर्धन से निरंतर प्रगति कर रहा है। कुछ तथ्य प्रस्तूत हैं:

इतना कुछ कर पाना इतने अल्प समय में आप सभी के सहयोग एवं उत्साहवर्धन के बिना असंभव था। माँ भगवती से प्रार्थना है कि आपका स्नेह इसी प्रकार अनवरत बना रहे।

पुनः आपको नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं।

~~टीम www.charans.org

Loading

6 comments

  • सुरेन्द्र सिंह लखावत

    चतुर्थ वर्षगांठ पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।

  • महेंद्र सिंह चारण,चारणत्व पत्रिका

    अनंत शुभकामनाएं एवं बधाई हुकम।
    आपके द्वारा प्रारंभ किया गया यह छोटा सा पौधा बहुत ज एक वटवृक्ष बनने की और है, जिससे समस्त समाज के साथ आमजन भी लाभान्वित होंगे। साहित्य सरंक्षण का उत्तम उदाहरण है यह वेबसाइट।

  • कुलदीप दान चारण

    जय श्री करणी मॉ
    बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published.